कांकेर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि बस्तर अंचल का चहुंमुखी विकास सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि नक्सलवाद समाप्ति की ओर है और इसके बाद बस्तर में विकास की रफ्तार और तेज होगी।
मुख्यमंत्री साय ने कांकेर जिले के पखांजूर में आयोजित कार्यक्रम में 284 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने घोषणा की कि नए शिक्षा सत्र से बंग समाज के 135 गांवों की प्राथमिक शालाओं में बांग्ला भाषा में शिक्षा शुरू की जाएगी।
इसके साथ ही पखांजूर में सड़क निर्माण, गौरव पथ, सीसी रोड, फायर ब्रिगेड सेवा और सिविल अस्पताल में धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर की घोषणा की गई।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना और आदिवासी क्षेत्रों की विशेष योजनाओं से प्रदेश में तेजी से विकास हो रहा है।
कार्यक्रम में कांकेर सांसद भोजराज नाग सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

