रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत बस्तर संभाग के पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण सह अध्ययन भ्रमण के लिए महाराष्ट्र रवाना किया। मुख्यमंत्री निवास से दो बसों को हरी झंडी दिखाकर प्रतिनिधियों के दल को भेजा गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अध्ययन भ्रमण से पंचायत प्रतिनिधियों को अन्य राज्यों की बेहतर कार्यप्रणालियों की जानकारी मिलेगी, जिससे छत्तीसगढ़ के ग्रामीण विकास को नई दिशा मिलेगी। यह भ्रमण सांस्कृतिक आदान-प्रदान, नवाचार और पंचायत राज व्यवस्था को सशक्त बनाने में सहायक होगा। 18 से 23 जनवरी तक चलने वाले इस दौरे में प्रथम चरण में 60 पंचायत प्रतिनिधि और नोडल अधिकारी शामिल हैं।

