रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में गौमाता पर आधारित पहली फिल्म ‘गोदान’ का ट्रेलर लॉन्च किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि राज्य सरकार गौमाता के संरक्षण और संवर्धन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने फिल्म ‘गोदान’ को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की भी घोषणा की।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गौमाता न केवल आध्यात्मिक रूप से पूजनीय हैं, बल्कि आर्थिक और वैज्ञानिक दृष्टि से भी उनका अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में गौ-संवर्धन को लेकर निरंतर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि राज्य की गौशालाओं में गायों के चारा हेतु दी जाने वाली अनुदान राशि को 20 रुपये से बढ़ाकर 35 रुपये किया गया है। साथ ही अब गौशालाओं को 25 लाख रुपये तक की सहायता राशि दी जा रही है। इसके अलावा सरकार द्वारा गोधामों का निर्माण भी किया जा रहा है, जहां घुमंतू गौवंश की उचित देखभाल की जा रही है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मान्यता है कि गौमाता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास होता है और हर अनुष्ठान में पंचगव्य का उपयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि गौमाता पर केंद्रित पहली फिल्म ‘गोदान’ के माध्यम से समाज को उनके महत्व को समझने का अवसर मिलेगा।
उन्होंने कहा कि गौमाता के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। गाय के गोबर से बनी जैविक खाद ऑर्गेनिक खेती की आधारशिला है। दो घंटे नौ मिनट की यह फिल्म गौ-संवर्धन का सशक्त संदेश समाज तक पहुंचाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिनेमा एक प्रभावी माध्यम है, जिसके जरिए बड़े दर्शक वर्ग तक सकारात्मक संदेश पहुंचाया जा सकता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने फिल्म का पोस्टर, गीत ‘गौमाता के प्राणों को बचा लो देशवासियों’ और पंचगव्य उत्पादों के गिफ्ट पैक का भी विमोचन किया। कामधेनु फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म ‘गोदान’ 6 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कार्यक्रम में अजीत महापात्र, शांतनु शुक्ला, फिल्म के निर्माता-निर्देशक विनोद चौधरी, डॉ. आईपी सिंह, सुबोध राठी सहित अनेक गणमान्यजन एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

