रायपुर/राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 7 फरवरी को बस्तर पंडुम के संभाग स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जगदलपुर पहुंचेंगी। राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां तेज कर दी गई हैं।
राष्ट्रपति के बस्तर प्रवास को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव विकास शील ने मंत्रालय में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यक्रम स्थल, सुरक्षा, चिकित्सा, आवागमन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बस्तर कलेक्टर से जगदलपुर में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली, वहीं रायपुर कलेक्टर को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में सामान्य प्रशासन, गृह, स्वास्थ्य, लोक निर्माण सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

