रायपुर/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नया रायपुर से प्रदेश की 57 मोबाइल जांच यूनिट्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये मोबाइल यूनिट्स राज्य के विशेष पिछड़े और आदिवासी बहुल इलाकों में जाकर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएंगी, जिससे दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने बताया कि प्रधानमंत्री जन-मन योजना के तहत इन मोबाइल जांच यूनिट्स के माध्यम से 25 प्रकार की बीमारियों की जांच और इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पहल आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शी सोच के कारण आज आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं दूरस्थ आदिवासी इलाकों तक पहुंच रही हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम जन-मन योजना के तहत आदिवासी क्षेत्रों में आवास, सड़क और बुनियादी सुविधाओं का भी तेजी से विस्तार हो रहा है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्री, जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।राज्य सरकार का लक्ष्य है कि इन मोबाइल जांच यूनिट्स के जरिए समय पर जांच, त्वरित इलाज और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदेश के हर जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाई जाएं, ताकि स्वास्थ्य के क्षेत्र में असमानता को दूर किया जा सके।

