बलौदाबाजार/परम् पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की पावन कर्मस्थली भंडारपुरी धाम में आज गुरु दर्शन एवं संत समागम मेले का भव्य आयोजन हुआ। आस्था, विश्वास और भक्ति के इस अद्वितीय संगम में प्रदेशभर के श्रद्धालु और संत समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
CM साय ने रखी विकास यात्रा की नींव
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर 162.28 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि भंडारपुरी धाम न केवल सतनामी समाज की आस्था का केंद्र है, बल्कि यह प्रदेश के सामाजिक समरसता का भी प्रतीक है।
सतनामी समाज की एकजुटता का केंद्र
गुरु दर्शन और संत समागम मेला हर वर्ष गुरु घासीदास बाबा जी के पुत्र गुरु बालकदास साहेब जी के गद्दीनशीन होने की स्मृति में आयोजित किया जाता है। धर्म मंच से सतनामी समाज के आदेशक निर्देशक एवं धर्मरक्षक राजागुरु, धर्मगुरु गुरु बालदास साहेब जी ने मानव समाज के कल्याण और सद्भाव के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।
देशभर से पहुंचे श्रद्धालु और संत समाज
मेले में दूर-दराज़ से आए संत समाज और श्रद्धालुओं ने शामिल होकर गुरु परिवार का आशीर्वाद प्राप्त किया। आयोजन स्थल भक्तिरस और भजन-कीर्तन से सराबोर रहा।

