रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से विगत दिवस छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन में साहू समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने साहू समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि साहू समाज राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने समाज के उत्थान एवं युवाओं को आगे बढ़ाने के प्रयासों की सराहना करते हुए शासन की ओर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विधायक ईश्वर साहू एवं विधायक इंद्र कुमार साहू भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल में साहू समाज के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू, उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश साहू, गिरजा साहू, नारद साहू, नंद लाल साहू, चंद्रभूषण साहू सहित राज्य एवं जिला स्तर के नवनिर्वाचित पदाधिकारी शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए समाज से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की और भविष्य में समन्वय के साथ कार्य करने की बात कही।

