रायपुर/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की समिति की बैठक में 2,223 करोड़ रुपये की गोंदिया-डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दी गई है।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसके लिए पीएम मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया है।
सीएम साय ने कहा— “डबल इंजन सरकार के प्रयासों से छत्तीसगढ़ तेज़ी से विकास की पटरी पर बढ़ रहा है।”
84 किमी लंबी यह परियोजना राजनांदगांव और गोंदिया जिलों से होकर गुज़रेगी। इसके तहत 15 बड़े पुल, 123 छोटे पुल, 1 सुरंग और 25 रोड ब्रिज बनाए जाएंगे।
परियोजना पूरी होने पर रेलवे की आमदनी बढ़ेगी, 23 करोड़ किलो CO₂ उत्सर्जन घटेगा और लॉजिस्टिक लागत में 514 करोड़ रुपये की बचत होगी।सीएम ने कहा कि यह परियोजना “विकसित छत्तीसगढ़ 2047” के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

