नारायणपुर/नारायणपुर में नक्सल उन्मूलन और विकास कार्यों की प्रगति को लेकर जिला पंचायत सभाकक्ष में अहम बैठक हुई। इसमें प्रदेश के गृह एवं जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने नेतृत्व किया। बैठक में समाज प्रमुखों, व्यापारी संगठनों, चेंबर ऑफ कॉमर्स, ठेकेदारों, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स, जनप्रतिनिधियों और बैंक अधिकारियों ने एक साथ नक्सलवाद के खात्मे और सर्वांगीण विकास पर विचार-विमर्श किया।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में राज्य सरकार ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त करने का स्पष्ट लक्ष्य तय किया है। उन्होंने दावा किया कि नक्सलवाद अब अंतिम चरण में है और इसके पूर्ण खात्मे के लिए समाज के हर वर्ग की भागीदारी जरूरी है।

उन्होंने निर्देश दिया कि अंदरूनी इलाकों में सड़क, पुल-पुलिया और भवन निर्माण कार्य समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरे हों और इसमें स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाए, ताकि रोजगार के साथ क्षेत्र की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो। साथ ही, इन इलाकों में कार्य करने वालों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार और पुलिस विभाग की होगी। उन्होंने अवैध धर्मांतरण और विदेशी-बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ पर भी कड़ी रोक लगाने के निर्देश दिए।

शर्मा ने कहा कि विकास कार्यों में बढ़ती जनसहभागिता से संकेत मिलता है कि अबुझमाड़ में जल्द ही शांति, सुरक्षा और विश्वास के साथ विकास की रफ्तार तेज होगी। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाओं का विस्तार सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने सभी वर्गों से सहयोग और सुझाव देने की अपील की।

बैठक में वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप ने लघु वनोपज की संभावनाओं पर जोर देते हुए कहा कि इनके प्रसंस्करण से स्थानीय लोगों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि संभव है। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगरपालिका अध्यक्ष इंद्रप्रसाद बघेल, अधिकारी-कर्मचारी, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
अंत में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सामूहिक प्रयास ही नारायणपुर को नक्सलवाद मुक्त, सुरक्षित और समृद्ध बनाएंगे।