नारायणपुर/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नारायणपुर जिले के बासिंग सुरक्षा कैंप पहुंचकर अबूझमाड़ में दो दिन पहले हुए सफल एंटी-नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने जवानों का तिलक लगाकर स्वागत किया और उनकी वीरता को सलाम करते हुए हौसला अफजाई की।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस दौरान सुरक्षा बलों की तत्परता और जज्बे की सराहना करते हुए कहा, “यह सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं, नक्सलवाद के खिलाफ हमारे संकल्प का प्रतीक है।”

बासिंग कैंप में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने डीआरजी जवानों को 50 मोटरसाइकिलें भी सौंपीं, जिनका उपयोग अबूझमाड़ जैसे दुर्गम इलाकों में गश्त के लिए किया जाएगा। इन मोटरसाइकिलों को उन जवानों को दिया गया है जो हालिया सफल ऑपरेशन का हिस्सा थे। मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर इस नई पहल की शुरुआत की।
सरकार का यह कदम न केवल जवानों के मनोबल को बढ़ाएगा, बल्कि माओवाद प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों की सुलभता और संचालन क्षमता को भी मजबूत करेगा।