जशपुर/कृषि और बागवानी क्षेत्र में विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से जशपुर में दो दिवसीय कृषि-बागवानी एक्सपो और क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इसे किसानों के लिए मील का पत्थर करार दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा, “यह एक्सपो जशपुर के किसानों को आगे बढ़ने में मदद करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि किसानों की आय दोगुनी हो, और यह सम्मेलन उसी दिशा में एक ठोस कदम है।”
दो दिवसीय सम्मेलन में कृषि क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों के प्रतिनिधि किसानों से सीधी बातचीत करेंगे और विभिन्न समझौते भी किए जाएंगे। इसके साथ ही जैविक खेती को बढ़ावा देने और क्षेत्रीय प्रगति पर विस्तृत चर्चाएं होंगी।
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन की इस पहल के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होंगे।