रायपुर/छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बयानबाज़ी का नया दौर शुरू हो गया है। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के तंज पर अब पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने करारा जवाब दिया है। दिल्ली दौरे पर दिए गए बैज के बयान—“जिनके पास कोई काम नहीं होता, वही दिल्ली जाते हैं”—पर प्रतिक्रिया देते हुए भगत ने कहा:
“मैं टेंशन लेता नहीं, टेंशन देता हूं।”
दिल्ली से लौटे अमरजीत भगत ने आगे कहा:
“जहां चार यार मिलते हैं, वहां बात होती है। कोई बड़ी बात नहीं है अगर नेता दिल्ली जाएं।”
हालांकि, भगत ने साफ किया कि उनका दिल्ली दौरा पूरी तरह व्यक्तिगत था और उसमें कोई सियासी मकसद नहीं था। लेकिन सियासी गलियारों में इसे कांग्रेस के भीतर चल रही खींचतान से जोड़कर देखा जा रहा है।
बयानबाज़ी के इस सिलसिले ने यह संकेत जरूर दे दिया है कि कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति में सब कुछ सामान्य नहीं है।