जम्मू/केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा करते हुए अमरनाथ यात्रा को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने पर ज़ोर दिया।
जम्मू पहुंचे गृह मंत्री ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एकीकृत मुख्यालय की बैठक में हिस्सा लिया। बैठक में उन्होंने आतंकवाद के समूल नाश के लिए सभी सुरक्षा एजेंसियों को व्यापक समन्वय और पूर्व सक्रियता (Proactive Approach) की नीति अपनाने का निर्देश दिया।
अमित शाह ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति ही आगे का रास्ता है और एक सुरक्षित, शांतिपूर्ण और समृद्ध जम्मू-कश्मीर के लिए किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी।
केंद्रीय गृह मंत्री का यह दो दिवसीय दौरा आगामी अमरनाथ यात्रा, सुरक्षा हालात और विकास कार्यों की निगरानी की दृष्टि से अहम माना जा रहा है।