रायपुर/देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 और 23 जून को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इस दौरान वे राज्य में चल रही केंद्र प्रायोजित विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे और सुरक्षा हालातों को लेकर अहम बैठकें लेंगे। उनके दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला और भाजपा संगठन दोनों पूरी तरह तैयारियों में जुटे हैं।
22 जून को कार्यक्रम:
गृह मंत्री शाह 22 जून को रायपुर पहुंचेंगे। वे नया रायपुर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) के प्रस्तावित कैंपस का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद वे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें राज्य में चल रही प्रमुख केंद्रीय परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी।
23 जून को कार्यक्रम:
दौरे के दूसरे दिन अमित शाह नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले जाएंगे। यहां वे बीएसएफ कैंप पहुंचेंगे और दोपहर का भोजन भी वहीं करेंगे। इसके बाद नक्सल मोर्चे पर सुरक्षा की समीक्षा को लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित होगी।
इस बैठक में सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी समेत अन्य केंद्रीय सुरक्षा बलों के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे।
दौरे के राजनीतिक मायने:
गृहमंत्री शाह का यह दौरा ऐसे समय हो रहा है जब राज्य में कानून व्यवस्था और विकास परियोजनाओं की स्थिति पर लगातार निगरानी की जा रही है। इसे आने वाले महीनों की रणनीतिक तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है।