रायपुर/दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने x पर पोस्ट कर कहा देश में नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में आज एक ऐतिहासिक सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 27 खूंखार नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू भी शामिल है, जो सीपीआई (माओवादी) का महासचिव था और पूरे नक्सल आंदोलन का मुख्य संचालनकर्ता माना जाता था।
तीन दशकों की नक्सलवाद से लड़ाई में यह पहली बार है जब इतने उच्च रैंक के नक्सली नेता को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ पुलिस, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और स्पेशल फोर्स के साझा प्रयास का परिणाम है।
ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट के पूरा होने के बाद छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र में कुल 54 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 84 ने आत्मसमर्पण किया है।
मोदी सरकार का लक्ष्य है कि 31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त कर दिया जाए। इस दिशा में यह एक बड़ा मील का पत्थर साबित हुआ है।