रायपुर/पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर एक बार फिर पत्र के जरिए चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक श्रीनिवास राव पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं।
कंवर का दावा है कि श्रीनिवास राव ने केंद्र सरकार की योजनाओं में भारी गड़बड़ी की, अपने करीबी लोगों को मनमर्जी से करोड़ों के ठेके दिए और कई जगहों पर काम सिर्फ कागजों में ही पूरा दिखाया गया।

इसके साथ ही वनरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में भी भारी अनियमितता का आरोप लगाया गया है। शारीरिक परीक्षण तय नियमों के खिलाफ, रात के अंधेरे में, कृत्रिम रोशनी में कराए गए।
कंवर ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि श्रीनिवास राव और उनके करीबियों की चल-अचल संपत्ति की जांच करवाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।