रायपुर/बस्तर। बस्तर के नारायणपुर-सोनपुर-मरोड़ा मार्ग में निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता पर उठे सवालों के बाद उप मुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने फिर से जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाही और गुणवत्ताहीन सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत उन्हें मिली थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साव ने जांच कमेटी गठित कर दी है।
डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा —
“माओवाद और भ्रष्टाचारवाद, दोनों का समूल नाश निश्चित है विष्णु के सुशासन में।”
साथ ही उन्होंने यह भी लिखा —
“विकास भी होगा सांय-सांय, कार्रवाई भी होगी सांय-सांय!”
अरुण साव ने आदेश कॉपी साझा करते हुए यह भी कहा कि बस्तर के विकास में कोई भी बाधा होगी, उस पर शासकीय बुलडोजर चलेगा।
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हवाला देते हुए कहा कि बस्तर की शांति और तरक्की के लक्ष्य में कोई समझौता नहीं होगा।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी उप मुख्यमंत्री की सजगता के चलते कांग्रेस से जुड़े ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हुई थी। उस प्रकरण में न सिर्फ ठेकेदार का लाइसेंस रद्द हुआ था, बल्कि पुलिसिया कार्रवाई भी की गई थी।
डिप्टी सीएम साव इन दिनों भ्रष्टाचार और लापरवाही के खिलाफ पूरी तरह आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं और लगातार प्रशासनिक निगरानी बनाए हुए हैं।