रायपुर/ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में राष्ट्रभक्ति की लहर दौड़ गई है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने न सिर्फ आतंकवादियों को करारा जवाब दिया, बल्कि पाकिस्तान को भी पूरी दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है। भारत ने यह साबित कर दिया है कि वह आतंक के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है।
डिप्टी सीएम ने बताया कि सेना के साहस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को लेकर देशभर में आम जनता समर्थन जता रही है। जगह-जगह तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। रायपुर में भी कल एक भव्य तिरंगा यात्रा आयोजित की जाएगी, जिसमें सामाजिक, धार्मिक और व्यापारिक संगठनों की भागीदारी रहेगी।