रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बस्तर के बीजापुर में माओवादियों को बड़ा झटका देने वाली कार्रवाई पर सुरक्षाबलों को सलाम किया है। सुरक्षा बलों ने माओवादी पीएलजीए बटालियन के डिप्टी कमांडर सोढ़ी कन्ना को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। सोढ़ी कन्ना पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
मुख्यमंत्री ने इसे सुरक्षाबलों की सटीक रणनीति, अदम्य साहस और जनता की सहभागिता का नतीजा बताया। उन्होंने कहा कि सुरक्षाबलों की लगातार और निर्णायक कार्रवाई से नक्सली संगठन की रीढ़ टूट चुकी है और अब नक्सलवाद अंतिम साँसें गिन रहा है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व को भी इसका श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सलमुक्त करने का मिशन अब निर्णायक दौर में है।
मुख्यमंत्री ने सुरक्षाबलों के शौर्य को नमन करते हुए कहा कि बस्तर क्षेत्र में शांति बहाली की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।