- मुलेर में शुरू हुए विकास कार्य: CM साय की घोषणाओं पर अमल शुरू
- ‘सवाल सेना पर नहीं, सरकार की नीति पर हैं’ — ऑपरेशन सिंदूर पर सचिन पायलट का तीखा वार
- “शिक्षा पर साय सरकार का फोकस: 7000 स्कूलों को मिलेंगे और शिक्षक”
- “मां आखिर मां होती है… टाइगर से भिड़ी मादा भालू, बच्चे को बचाया”
- “फाइल से सीधे जेल? शराब घोटाले में अब EOW की गिनती 21 तक पहुंची”
- “राष्ट्रीय स्वाभिमान की प्रतीक बनी तिरंगा यात्रा, सीएम साय बोले—आतंक पर निर्णायक प्रहार”
- ज़ेब्रा की ज़िंदगी पर विष भारी: जंगल सफारी में दर्दनाक मौत
- “चाबी मिली, आँखें नम हुईं—एक माँ का आशीर्वाद पहुँचा मुख्यमंत्री तक”
Author: Editor
रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणाएं अब जमीन पर उतरने लगी हैं। सुशासन तिहार 2025 के तहत दंतेवाड़ा के अति संवेदनशील ग्राम मुलेर में की गई घोषणाओं पर प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने उपस्वास्थ्य केंद्र, तीन सीसी सड़कों और डोम शेड के निर्माण के लिए 21.54 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी है। हाल ही में मुख्यमंत्री साय ने ग्राम मुलेर का औचक दौरा कर ग्रामीणों से सीधे संवाद किया था। स्वास्थ्य, सड़क और सामुदायिक सुविधाओं की मांगों पर उन्होंने मौके पर ही स्वीकृति दी और कार्यों को…
रायपुर/ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देशभर में चर्चा तेज़ है, और अब इस पर कांग्रेस नेता सचिन पायलट का बयान भी सामने आया है।रायपुर पंहुचे सचिन पायलट ने कहा है कि जो भी सवाल उठ रहे हैं, उन पर केंद्र सरकार को स्पष्ट रूप से स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने साफ किया कि ये सवाल भारतीय सेना के शौर्य या समर्पण पर नहीं, बल्कि सरकार की विदेश नीति और फैसलों पर उठ रहे हैं। सचिन पायलट ने विपक्ष की उस मांग का भी समर्थन किया, जिसमें संसद का विशेष सत्र बुलाने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि अमेरिका की भूमिका…
रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर बड़ा कदमछत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम फैसला लिया गया है। प्रदेश के 7000 से ज्यादा ऐसे स्कूल, जहां अब तक केवल एक ही शिक्षक पदस्थ थे, वहां अब अतिरिक्त शिक्षकों की व्यवस्था की जा रही है। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है और आगामी शिक्षा सत्र से पहले युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के तहत शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। विशेष बात यह है कि इस प्रक्रिया के माध्यम से उन शिक्षकों को समायोजित किया जाएगा जो वर्तमान में ‘अतिशेष’ श्रेणी में हैं यानी जिनकी…
छत्तीसगढ़ के घने जंगलों से एक ऐसा दृश्य सामने आया है, जो मां की ममता की मिसाल बन गया है। अबूझमाड़ के पांगुड़ इलाके में जब एक टाइगर ने एक भालू के बच्चे पर हमला करने की कोशिश की, तो मादा भालू ने अपनी जान की परवाह किए बिना टाइगर से सीधा मुकाबला कर लिया। घटना एक नई बन रही सड़क के किनारे की है, जहां यह पूरा मंजर स्थानीय ग्रामीण ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे मादा भालू अपने बच्चे को पीछे करते हुए खुद सामने आ जाती…
रायपुर/छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई हुई है। राज्य सरकार ने घोटाले में शामिल 21 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति दे दी है। इससे अब इन अधिकारियों की गिरफ्तारी का रास्ता साफ हो गया है। EOW ने इस मामले में 36 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें एडिशनल डायरेक्टर, ज्वाइंट डायरेक्टर, डिप्टी डायरेक्टर और जिला अधिकारी जैसे वरिष्ठ अफसर शामिल हैं। कई अफसरों से लंबी पूछताछ के बाद अब उनके खिलाफ कानूनी शिकंजा कसता दिख रहा है। इससे पहले ACB-EOW ने 5 शहरों में 13 ठिकानों पर छापेमारी कर दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त किए थे।…
जशपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर के चराईडांड ग्राम पंचायत में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उन्होंने करीब 1 किलोमीटर तक पैदल यात्रा की। हजारों की संख्या में लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। सीएम साय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को ऐतिहासिक बताया और कहा कि 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया है। सेना और प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आतंक के सफाए तक यह ऑपरेशन जारी रहेगा।
रायपुर/नया रायपुर स्थित नंदनवन जंगल सफारी में आज एक दर्दनाक घटना सामने आई। हाल ही में गुजरात के जामनगर से लाए गए एक वयस्क नर ज़ेब्रा की मौत साँप के काटने से हो गई। ज़ेब्रा को राधे कृष्णा टेम्पल एलिफेंट वेलफेयर ट्रस्ट से लाया गया था। जंगल सफारी के संचालक थेजस शेखर ने जानकारी दी कि ज़ेब्रा को तुरंत चिकित्सकीय सहायता दी गई, लेकिन विष के तेजी से फैलने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। घटना को गंभीरता से लेते हुए सफारी प्रबंधन ने सर्प नियंत्रण व्यवस्था को और अधिक सख़्त और प्रभावी बनाने का निर्णय लिया है। संचालक…
रायपुर/बीजापुर जिले के उसुर विकासखंड की करेगुट्टा पहाड़ी की तलहटी में बसे ग़लगम गांव से एक मार्मिक दृश्य देशभर में मिसाल बन गया। सुशासन तिहार के मौके पर जैसे ही 62 वर्षीय शम्मी दुर्गम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने पक्के घर की चाबी मिली, उनकी आंखें भर आईं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से चाबी लेते हुए शम्मी दुर्गम ने स्नेहभरे हाथों से उनके गाल को स्पर्श किया और फिर अपने होंठों से उस हाथ को छू लिया। यह सिर्फ आभार नहीं था—यह उस माँ की ओर से दिया गया आशीर्वाद था, जिसने जीवन भर असुरक्षा और अभावों में…
रायपुर/छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दो पूर्व मंत्रियों के दिल्ली दौरे को लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी सांसद और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस पर तीखा तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस में सिर फुटौव्वल कोई नई बात नहीं है, यह तो हमेशा से चलता आया है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पहले ही गर्त में जा चुकी है और अब उसे और नीचे जाने से कोई नहीं रोक सकता।” बृजमोहन यहीं नहीं रुके। उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस की स्थिति की तुलना बैलगाड़ी से कर दी। उन्होंने कहा, “कई बार बैलगाड़ी के नीचे जो चलता है, उसे लगता है कि वही उसे…
रायपुर/रायपुर शहर में ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए सात साल पहले शुरू हुआ स्काईवॉक प्रोजेक्ट अब एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। विष्णुदेव साय सरकार ने इसके लिए 37 करोड़ 75 लाख रुपए मंजूर किए हैं और टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। लेकिन इस प्रोजेक्ट को लेकर सियासत गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा –”स्काईवॉक बनने से कम से कम राजेश मूणत का सपना तो पूरा हो जाएगा। यह सरकार के लिए कमीशन खाने का मौका है।”दुनिया में स्काईवॉक ट्रैफिक कम करने के लिए बनते हैं, लेकिन यहां यह…
News
- देश
- छत्तीसगढ़
- मध्यप्रदेश
- विशेष
- व्यापार
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.