- लापरवाही बर्दाश्त नहीं –मुख्यमंत्री के कड़े तेवर अधिकारियों पर गिरी गाज
- जांजगीर में पायलट का प्रहार: बोले- बीजेपी ने संविधान की धज्जियां उड़ाईं, 3 साल में होगा सूपड़ा साफ!
- सुशासन तिहार में सीएम का एक्शन अवतार: सब इंजीनियर को मंच से निकाला
- “टेंशन नहीं लेता, देता हूं: दिल्ली से लौटे अमरजीत भगत का बयान चर्चा में”
- मुलेर में शुरू हुए विकास कार्य: CM साय की घोषणाओं पर अमल शुरू
- ‘सवाल सेना पर नहीं, सरकार की नीति पर हैं’ — ऑपरेशन सिंदूर पर सचिन पायलट का तीखा वार
- “शिक्षा पर साय सरकार का फोकस: 7000 स्कूलों को मिलेंगे और शिक्षक”
- “मां आखिर मां होती है… टाइगर से भिड़ी मादा भालू, बच्चे को बचाया”
Author: Editor
रायपुर/आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा बैठक ली,बैठक में गृह मंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अरुणदेव गौतम और सीआरपीएफ सहित अन्य सुरक्षा बलों के अधिकारी मौजूद रहे।। मुख्यमंत्री ने कहा, “नक्सल उन्मूलन केवल एक अभियान नहीं, बल्कि बस्तर और छत्तीसगढ़ के भविष्य को सुरक्षित करने का एक मिशन है।” उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में राज्य सरकार नक्सलवाद के खिलाफ पूरी मजबूती से काम कर रही है और प्रदेश को नक्सलमुक्त बनाने के लिए संकल्पित…
रायपुर/छत्तीसगढ़ सरकार ने बस्तर के अंदरूनी इलाकों में सुरक्षाबलों को भेजकर नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई शुरू की है,छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर चल रहे सर्च अभियान में सुरक्षाबलों ने आधा दर्जन से अधिक नक्सलियों को ढेर कर सैकड़ों आईईडी विस्फोटक नष्ट किए हैं,केंद्र और राज्य सरकार का लक्ष्य है कि मार्च तक नक्सलवाद का पूरी तरह सफाया कर दिया जाए,इस बीच तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री और बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव ने इस ऑपरेशन को “नरसंहार” बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना की है,केसीआर का कहना है कि बातचीत से समाधान निकाला जाना चाहिए, न कि बल प्रयोग से।।
रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निवास कार्यालय में राजस्व विभाग की गहन समीक्षा की। उन्होंने आम नागरिकों को राजस्व सेवाओं का त्वरित और सहज लाभ देने के निर्देश दिए। फौती–नामांतरण की प्रक्रिया में समयबद्धता सुनिश्चित करने और लापरवाही बरतने वाले पटवारियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साय ने आरबीसी 6-4 के तहत पीड़ित परिवारों को तात्कालिक सहायता देने, विभागों के बीच प्रभावी समन्वय बनाने और निरंतर निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की लापरवाही से शासन की छवि प्रभावित होती है, इसलिए सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण किया जाए। राजस्व न्यायालयों…
रायपुर/पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर एक बार फिर पत्र के जरिए चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक श्रीनिवास राव पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। कंवर का दावा है कि श्रीनिवास राव ने केंद्र सरकार की योजनाओं में भारी गड़बड़ी की, अपने करीबी लोगों को मनमर्जी से करोड़ों के ठेके दिए और कई जगहों पर काम सिर्फ कागजों में ही पूरा दिखाया गया। इसके साथ ही वनरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में भी भारी अनियमितता का आरोप लगाया गया है। शारीरिक परीक्षण तय नियमों के खिलाफ, रात के अंधेरे…
“सांसद मनोज तिवारी ने की सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात, छत्तीसगढ़ के फिल्म उद्योग को लेकर हुई चर्चा”
रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज उनके निवास कार्यालय में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री ने मनोज तिवारी का शाल ओढ़ाकर और बेलमेटल कला से बनी नंदी प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया। मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ की लोक कला, संस्कृति और उभरते फिल्म उद्योग पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार द्वारा लोककला संरक्षण और फिल्म सिटी स्थापना के प्रयासों की जानकारी दी। सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री के प्रयासों की सराहना करते हुए छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत को राष्ट्रीय मंच पर लाने के कार्यों की प्रशंसा की।
रायपुर/छत्तीसगढ़ सरकार ने जमीन, मकान और दुकानों की खरीद-बिक्री से जुड़ी प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बना दिया है,अब रजिस्ट्री के बाद नामांतरण के लिए तहसील दफ्तर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।। नई व्यवस्था के तहत, रजिस्ट्री होते ही नामांतरण स्वतः हो जाएगा – यानी अब ना तो फाइलें दौड़ेंगी, ना ही अतिरिक्त खर्च, और ना ही दलालों का सहारा लेना पड़ेगा। प्रदेश की साय सरकार ने राजस्व व्यवस्था में लगातार सुधार करते हुए यह बड़ा कदम उठाया है, जो आम लोगों को सीधी राहत देगा। हर व्यक्ति जो कभी नामांतरण के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट…
दुर्ग/पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले को लेकर आज भिलाई में प्रेस वार्ता की उन्होंने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इसने 27 परिवारों को उजाड़ दिया और पूरे देश को शोक में डुबो दिया है,बघेल ने इस हमले की तुलना छत्तीसगढ़ के झीरम घाटी कांड से करते हुए केंद्र सरकार की सुरक्षा व्यवस्था और खुफिया तंत्र की विफलता पर गंभीर सवाल उठाए उन्होंने कहा“झीरम में भी नाम पूछ-पूछ कर मारा गया था और यहां भी वही मंजर दोहराया गया दोनों ही घटनाएं बताती हैं कि सुरक्षा और इंटेलिजेंस व्यवस्था…
रायपुर/आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर से ‘अटल डिजिटल सुविधा केंद्र’ का वर्चुअल शुभारंभ किया,मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं ग्रामीण विकास की मूल कड़ी हैं,उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि पंच और सरपंच रहते हुए जनता के स्नेह से ही विकास संभव हो पाया है,इस योजना से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल क्रांति आएगी अब जाति, निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र, पेंशन योजनाएं और बैंकिंग सेवाएं ग्राम पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध होंगी।। मुख्यमंत्री ने ‘मोर गांव मोर पानी’ महाअभियान का भी शुभारंभ किया और जल संरक्षण के…
रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए व्यापारी दिनेश मिरानिया के अंतिम संस्कार में शामिल होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और पार्थिव शरीर को कंधा दिया उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदना जताई और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया मुख्यमंत्री ने मिरानिया के नाम पर सड़क या चौक का नामकरण करने की बात कही।। साय ने कहा कि यह कायराना आतंकी हमला देश की आत्मा पर चोट है धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में शांति और विकास हुआ था, जिसे आतंकी विफल करना चाहते हैं उन्होंने कहा कि देश एकजुट होकर इस…
रायपुर/पहलगाम में हुए आतंकी हमलों को लेकर देशभर में गुस्सा है। इस बीच, प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है…पंडित प्रदीप मिश्र ने कहा,मेरा निवेदन है सनातनियों से – अब जाग जाओ,अमित शाह इस युग में भगवान शंकर के अवतार हैं,वह शांत भी रहते हैं और तांडव भी दिखा देते हैं, मुझे पूरा भरोसा है कि आतंकियों का अंत जल्द ही देखने को मिलेगा,उन्होंने आगे कहा,आज स्थिति ऐसी हो गई है कि लोगों को हिन्दू पूछ कर गोली मारी जा रही है,चाहे शास्त्र हों या न हों,लेकिन अब हर घर के बच्चों को शस्त्र चलाना…
News
- देश
- छत्तीसगढ़
- मध्यप्रदेश
- विशेष
- व्यापार
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.