- CM विष्णु देव साय ने ‘वॉटर वुमन’ शिप्रा पाठक का किया सम्मान
- खड़गे की सभा को लेकर कांग्रेस मुख्यालय में मंथन, तैयारियां जोरों पर
- प्रदेश में युक्तियुक्तकरण से शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक सुधार,अब कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन नहीं
- “बस्तर में नक्सलियों का कांग्रेस से रिश्ता — अजय चंद्राकर बोले, दामाद जैसे किया स्वागत!”
- डीएपी की कमी पर सीएम साय का बड़ा फैसला: खरीफ में नहीं होगी खाद की किल्लत
- सीएम साय का डिजिटल मास्टरप्लान: 5,000 टॉवर, हर सेवा ऑनलाइन
- 27 थाना प्रभारी इधर से उधर,आदेश जारी
- आपातकाल: शब्द कम, जख्म गहरे — CM साय
Author: Editor
दिल्ली/केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में छत्तीसगढ़ के अधिकारियों की भूमिका को ऐतिहासिक बताया है,शनिवार को उन्होंने सोशल मीडिया X पर एक वीडियो साझा करते हुए जानकारी दी कि उन्होंने नक्सल मोर्चे पर तैनात अधिकारियों से मुलाकात की है और उन्हें सफल अभियानों के लिए शुभकामनाएं दी हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा,”नक्सलवाद के विरुद्ध चलाए गए अभियानों में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारियों से भेंट कर इन ऑपरेशंस की ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें बधाई दी। इन अभियानों को अपनी बहादुरी से सफल बनाने वाले जवानों से भी मिलने के लिए उत्सुक हूँ और…
दिल्ली/दिल्ली दौरे पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की। उन्होंने बस्तर में शांति स्थापना, योजनाओं की उपलब्धियां और हाल में आयोजित सुशासन तिहार के अनुभव साझा किए। मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की। चर्चा में नक्सल ऑपरेशन, सुरक्षा कैंप, नेटवर्क विस्तार और जल संरक्षण जैसे विषय प्रमुख रहे। उन्होंने कहा कि अब बस्तर बंदूक और बारूदी सुरंगों के लिए नहीं, मोबाइल टावर और नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए जाना जा रहा है। सरकार ने 64 नए फॉरवर्ड सुरक्षा कैंप और 671 मोबाइल टावर स्थापित किए हैं, जिनमें 365 में 4G सेवा…
रायपुर/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर रवाना हो गए। राजधानी रायपुर से रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष मुलाकात प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री साय ने कहा – “मैं दो दिनों के लिए दिल्ली जा रहा हूं। प्रधानमंत्री से मुलाकात करूंगा और छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़ी बातों को उनके सामने रखूंगा।” उन्होंने आगे कहा कि यह मुलाकात राज्य के लिए बेहद अहम होगी, क्योंकि इसमें राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई और उसमें मिली सफलताओं को लेकर भी चर्चा होगी। “मैं प्रधानमंत्री को…
नागपुर/पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व कांग्रेस नेता अरविंद नेताम ने आज नागपुर स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) मुख्यालय में संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने आदिवासी समाज से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात की और धर्मांतरण को “सबसे गंभीर समस्या” बताया। नेताम ने कहा, “धर्मांतरण की समस्या को अब तक किसी भी सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया। एक-दूसरे पर आरोप लगाने की राजनीति होती रही, लेकिन समाधान की दिशा में ठोस प्रयास नहीं हुए।” उन्होंने यह भी कहा कि RSS और आदिवासी समाज अगर साथ आएं तो इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सकता है। नेताम के इस बयान…
रायपुर/छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलवाद के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे “लाल आतंक के अंत की शुरुआत” करार देते हुए कहा कि नक्सलवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। बीजापुर में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बलों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुख्यात नक्सली गौतम उर्फ सुधाकर, जो माओवादी केंद्रीय समिति का सदस्य था, सहित कई नक्सलियों को न्यूट्रलाइज किया है। 21 मई को बसवराजू और अब सुधाकर: नक्सलियों को दूसरा बड़ा झटका मुख्यमंत्री ने कहा कि 21 मई 2025 को नारायणपुर में…
रायपुर/राजधानी के डीडी नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव घाट इलाके में बीती रात शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। बर्थडे पार्टी से लौट रही कुछ युवतियों से पहले छेड़छाड़ की गई, और जब उन्होंने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें बेरहमी से पीट दिया। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक लड़कियों के साथ धक्का-मुक्की और मारपीट करते साफ नजर आ रहे हैं। वीडियो में घटना की भयावहता और युवतियों की चीख-पुकार सुनी जा सकती है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।…
कांकेर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कांकेर के संबलपुर हाई स्कूल कराठी में आयोजित दो दिवसीय बुढालपेन करसाड़ और मांदरी महोत्सव के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने बूढ़ादेव की पूजा कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की और महोत्सव को परंपरा व संस्कृति से जुड़ने का माध्यम बताया। मुख्यमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान में सहभागिता की अपील की। इस दौरान भानुप्रतापपुर और दुर्गुकोंदल में गोंडवाना समाज भवन के लिए 25-25 लाख, 12 परगनों में शेड के लिए 10-10 लाख और 5 सर्कलों में शेड निर्माण के लिए 5-5 लाख रुपए की घोषणा की।…
रायपुर/छत्तीसगढ़ सरकार ने गौ तस्करी के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। अब आदतन गौ तस्करों की संपत्ति अटैच कर नीलामी की जाएगी। यही नहीं, गौ तस्करी में संलिप्त पाए गए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से विभाग से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। इस सख्त फैसले की घोषणा राज्य के उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने की। वह मंत्रालय में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे, जिसका उद्देश्य गौवंश तस्करी पर प्रभावी रोक लगाना था। गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि गौ तस्करी एक गंभीर अपराध है और इससे न केवल धार्मिक…
रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज मुख्यमंत्री निवास में राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया किशोर रहाटकर ने सौजन्य भेंट की।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विजया रहाटकर का शॉल और प्रतीक चिह्न भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। भेंट के दौरान दोनों नेताओं के बीच महिलाओं से जुड़े विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण और कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है, और इस दिशा में राष्ट्रीय महिला आयोग का मार्गदर्शन बेहद…
नई दिल्ली/विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दिल्ली स्थित आवास पर ‘सिंदूर’ का पौधा लगाया। इस खास मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी साझा की, जिसमें उन्होंने पौधा लगाने को “सौभाग्य की बात” बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संदेश में लिखा,”विश्व पर्यावरण दिवस पर आज मुझे एक पौधे को नई दिल्ली के प्रधानमंत्री आवास में लगाने का सौभाग्य मिला है।” पीएम मोदी लंबे समय से पर्यावरण संरक्षण और हरित भारत अभियान को लेकर जागरूकता फैलाते रहे हैं।।उनके नेतृत्व में सरकार ने ‘मिशन लाइफ’, ‘स्वच्छ भारत अभियान’ और ‘इंटरनेशनल सोलर अलायंस’ जैसी कई…
News
- देश
- छत्तीसगढ़
- मध्यप्रदेश
- विशेष
- व्यापार
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.