- डीएपी की कमी पर सीएम साय का बड़ा फैसला: खरीफ में नहीं होगी खाद की किल्लत
- सीएम साय का डिजिटल मास्टरप्लान: 5,000 टॉवर, हर सेवा ऑनलाइन
- 27 थाना प्रभारी इधर से उधर,आदेश जारी
- आपातकाल: शब्द कम, जख्म गहरे — CM साय
- बृजमोहन अग्रवाल की पहल से रायपुर के आसमान में गूंजेगा ‘सूर्य किरण’, स्थापना दिवस पर ऐतिहासिक एरो शो
- छत्तीसगढ़ में जीएसटी कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, मुख्यमंत्री साय का बड़ा एक्शन – कर चोरी पर चलेगा डंडा!
- CM साय से मिले केंद्रीय मंत्री अठावले, सामाजिक योजनाओं पर हुई चर्चा
- छत्तीसगढ़ में जनगणना 2027 की तैयारियां शुरू, IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी
Author: Editor
नारायणपुर/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नारायणपुर जिले के बासिंग सुरक्षा कैंप पहुंचकर अबूझमाड़ में दो दिन पहले हुए सफल एंटी-नक्सल ऑपरेशन में शामिल जवानों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने जवानों का तिलक लगाकर स्वागत किया और उनकी वीरता को सलाम करते हुए हौसला अफजाई की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस दौरान सुरक्षा बलों की तत्परता और जज्बे की सराहना करते हुए कहा, “यह सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं, नक्सलवाद के खिलाफ हमारे संकल्प का प्रतीक है।” बासिंग कैंप में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने डीआरजी जवानों को 50 मोटरसाइकिलें भी…
रायपुर/छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य सरकार को तीन बड़े मुद्दों पर कटघरे में खड़ा किया। बघेल ने किसानों की दुर्दशा, सुशासन तिहार में अनियमितता और कर्रेगुट्टा नक्सल ऑपरेशन की रणनीति पर गंभीर सवाल उठाए। किसानों की हालत पर चिंता जताते हुए भूपेश बघेल ने कहा:“छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है, लेकिन यहां के किसान आज परेशान हैं। रबी फसल का उन्हें समुचित लाभ नहीं मिल रहा। धान बाजार में आ चुका है, लेकिन कीमत नहीं मिल रही। खाद और बीज की किल्लत है। न डीएपी मिल रहा, न यूरिया। किसानों को…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अतिशेष धान की नीलामी को लेकर शुक्रवार को उपसमिति की अहम बैठक होने जा रही है। इस बीच कांग्रेस ने सरकार पर तीखा हमला बोला है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने राज्य और केंद्र सरकार दोनों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि “डबल इंजन सरकार में केंद्र चावल तक नहीं ले पा रहा है।” धनेंद्र साहू ने कटाक्ष करते हुए कहा, “सरकार को अब दिल्ली जाकर दंडवत हो जाना चाहिए, ताकि केंद्र छत्तीसगढ़ का चावल स्वीकार कर ले।”उन्होंने यह भी कहा कि “अब भी समय है, राज्य सरकार केंद्र…
रायपुर/सुकमा और बीजापुर की सीमा पर हाल ही में हुई नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान मेहूल भाई नंदलाल सोलंकी को आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने श्रद्धांजलि अर्पित की। माना स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 4थी वाहिनी में शहीद को अंतिम सलामी दी गई। श्रद्धांजलि समारोह के दौरान माहौल गमगीन रहा। सीएम साय और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ बल के वरिष्ठ अधिकारियों व जवानों ने नम आंखों से अपने साथी को अंतिम विदाई दी। शहीद जवान का पार्थिव शरीर विशेष विमान से उनके गृह राज्य गुजरात रवाना…
रायपुर/छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना पीड़ितों का नकदी रहित उपचार स्कीम 2025 लागू हो गई है। अब आयुष्मान योजना से जुड़े किसी भी अस्पताल में सड़क हादसे में घायल मरीज को सात दिन तक डेढ़ लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि एक ही परिवार के एक से ज्यादा लोग घायल होने पर यह राशि बढ़कर तीन लाख या उससे ज्यादा हो सकती है। अगर किसी अस्पताल में इलाज संभव नहीं है, तो मरीज को रेफर किया जाएगा और पोर्टल पर जानकारी अपडेट करनी होगी। उन्होंने बताया कि जल्द ही और ट्रामा सेंटरों…
रायपुर/मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को सुशासन तिहार अभियान के तहत अंबिकापुर में सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज और जशपुर जिलों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का समाधान समय पर करें और बार-बार पेशी से बचें। अच्छा कार्य करने वाले जिलों को राज्य सरकार की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, “वर्ष 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ का निर्माण हमारा लक्ष्य है, जिसके लिए टीम भावना से काम जरूरी है।” उन्होंने बताया कि सुशासन तिहार के पहले चरण में करीब 40 लाख आवेदन आए थे, जिनका समाधान किया गया। अब तीसरे चरण में वे…
बस्तर। बस्तर में कांग्रेस लगातार पदयात्राओं के जरिए जनसंपर्क और जनजागरण अभियान को तेज़ कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने संकेत दिए हैं कि इन पदयात्राओं के बाद पार्टी एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार कर रही है, जिसका केंद्र बिंदु रहेगा—निजीकरण के खिलाफ विरोध। दीपक बैज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी स्वयं बस्तर के मुद्दों को लेकर गंभीर और चिंतित हैं। उन्होंने यह भी इशारा किया कि राहुल गांधी जल्द ही बस्तर का दौरा कर सकते हैं। हालांकि तारीख की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन संगठन स्तर पर इसकी तैयारी…
रायपुर/छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक कथित फर्जी मैसेज को लेकर कांग्रेस अब एक्शन मोड में आ गई है। पार्टी ने तय किया है कि इस मैसेज को फॉरवर्ड करने वालों के खिलाफ FIR कराई जाएगी। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि कुछ व्हाट्सएप ग्रुपों में लगातार फर्जी मैसेज भेजे जा रहे हैं, जिन्हें लोग बिना पुष्टि किए आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब ऐसे सभी मैसेजों के स्क्रीनशॉट इकट्ठा कर संबंधित थानों में FIR दर्ज कराई जाएगी। विकास उपाध्याय ने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर छत्तीसगढ़ में FIR दर्ज नहीं हुई तो हम…
रायपुर/बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सुदूर गांव हरगवां ढोढरीकला में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पहाड़ी कोरवा परिवार के पीएम जनमन योजना के तहत बने आवास का दौरा किया। लहंगू पहाड़ी कोरवा के घर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का पारंपरिक रीति-रिवाजों से स्वागत किया गया। सरई फूलों की माला पहनाकर परिवार ने आत्मीयता जताई। मुख्यमंत्री ने खाट पर बैठकर परिवार से सहजता से संवाद किया और उनके जीवन, संस्कृति और आवास योजना के अनुभव जाने। इस दौरान उन्हें तेंदू, चार, लीची और आम पना परोसा गया। लहंगू की पत्नी दरसी ने छिंद की चटाई, रागी, कुटकी और कटहल भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस…
रायपुर/अबूझमाड़ में हुए सफल नक्सल ऑपरेशन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुरक्षाबलों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा,इस अभियान की सफलता के लिए हमारे बहादुर जवानों को बधाई।” हालांकि, इस ऑपरेशन में एक जवान की शहादत पर उन्होंने गहरा दुख जताया। बघेल ने कहा,शहीद जवान के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। ईश्वर उनके परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति दे।” पूर्व सीएम ने नक्सलियों के खिलाफ अपनी सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे कार्यकाल में 600 गांव नक्सलियों से मुक्त कराए गए।हमने विकास की योजनाओं के ज़रिए वहां के लोगों का विश्वास…
News
- देश
- छत्तीसगढ़
- मध्यप्रदेश
- विशेष
- व्यापार
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.