- डीएपी की कमी पर सीएम साय का बड़ा फैसला: खरीफ में नहीं होगी खाद की किल्लत
- सीएम साय का डिजिटल मास्टरप्लान: 5,000 टॉवर, हर सेवा ऑनलाइन
- 27 थाना प्रभारी इधर से उधर,आदेश जारी
- आपातकाल: शब्द कम, जख्म गहरे — CM साय
- बृजमोहन अग्रवाल की पहल से रायपुर के आसमान में गूंजेगा ‘सूर्य किरण’, स्थापना दिवस पर ऐतिहासिक एरो शो
- छत्तीसगढ़ में जीएसटी कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, मुख्यमंत्री साय का बड़ा एक्शन – कर चोरी पर चलेगा डंडा!
- CM साय से मिले केंद्रीय मंत्री अठावले, सामाजिक योजनाओं पर हुई चर्चा
- छत्तीसगढ़ में जनगणना 2027 की तैयारियां शुरू, IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी
Author: Editor
जशपुर/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर के चराईडांड ग्राम पंचायत में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। मंदिर में पूजा अर्चना के बाद उन्होंने करीब 1 किलोमीटर तक पैदल यात्रा की। हजारों की संख्या में लोग तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। सीएम साय ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही हैं। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को ऐतिहासिक बताया और कहा कि 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया है। सेना और प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आतंक के सफाए तक यह ऑपरेशन जारी रहेगा।
रायपुर/नया रायपुर स्थित नंदनवन जंगल सफारी में आज एक दर्दनाक घटना सामने आई। हाल ही में गुजरात के जामनगर से लाए गए एक वयस्क नर ज़ेब्रा की मौत साँप के काटने से हो गई। ज़ेब्रा को राधे कृष्णा टेम्पल एलिफेंट वेलफेयर ट्रस्ट से लाया गया था। जंगल सफारी के संचालक थेजस शेखर ने जानकारी दी कि ज़ेब्रा को तुरंत चिकित्सकीय सहायता दी गई, लेकिन विष के तेजी से फैलने के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। घटना को गंभीरता से लेते हुए सफारी प्रबंधन ने सर्प नियंत्रण व्यवस्था को और अधिक सख़्त और प्रभावी बनाने का निर्णय लिया है। संचालक…
रायपुर/बीजापुर जिले के उसुर विकासखंड की करेगुट्टा पहाड़ी की तलहटी में बसे ग़लगम गांव से एक मार्मिक दृश्य देशभर में मिसाल बन गया। सुशासन तिहार के मौके पर जैसे ही 62 वर्षीय शम्मी दुर्गम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने पक्के घर की चाबी मिली, उनकी आंखें भर आईं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से चाबी लेते हुए शम्मी दुर्गम ने स्नेहभरे हाथों से उनके गाल को स्पर्श किया और फिर अपने होंठों से उस हाथ को छू लिया। यह सिर्फ आभार नहीं था—यह उस माँ की ओर से दिया गया आशीर्वाद था, जिसने जीवन भर असुरक्षा और अभावों में…
रायपुर/छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दो पूर्व मंत्रियों के दिल्ली दौरे को लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी सांसद और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस पर तीखा तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस में सिर फुटौव्वल कोई नई बात नहीं है, यह तो हमेशा से चलता आया है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पहले ही गर्त में जा चुकी है और अब उसे और नीचे जाने से कोई नहीं रोक सकता।” बृजमोहन यहीं नहीं रुके। उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस की स्थिति की तुलना बैलगाड़ी से कर दी। उन्होंने कहा, “कई बार बैलगाड़ी के नीचे जो चलता है, उसे लगता है कि वही उसे…
रायपुर/रायपुर शहर में ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए सात साल पहले शुरू हुआ स्काईवॉक प्रोजेक्ट अब एक बार फिर शुरू होने जा रहा है। विष्णुदेव साय सरकार ने इसके लिए 37 करोड़ 75 लाख रुपए मंजूर किए हैं और टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। लेकिन इस प्रोजेक्ट को लेकर सियासत गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा –”स्काईवॉक बनने से कम से कम राजेश मूणत का सपना तो पूरा हो जाएगा। यह सरकार के लिए कमीशन खाने का मौका है।”दुनिया में स्काईवॉक ट्रैफिक कम करने के लिए बनते हैं, लेकिन यहां यह…
रायपुर/बीजापुर छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर करेगुट्टा पहाड़ियों में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में CRPF ने 31 माओवादी मार गिराए। ऑपरेशन से लौटते वक्त 228वीं बटालियन का स्निफर डॉग K9 ‘रोलो’ मधुमक्खियों के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। 2 वर्षीय रोलो को 27 अप्रैल को मृत घोषित किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी मौत 200 से ज्यादा मधुमक्खियों के डंक से हुए एनाफिलेक्टिक शॉक से हुई। सुकमा में जवानों ने पूरे सम्मान के साथ रोलो का अंतिम संस्कार किया।
रायपुर/राज्य के कलाकारों को लंबे समय से लंबित भुगतानों से राहत दिलाने के लिए रायपुर लोकसभा सांसद और पूर्व संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सामने आए हैं। वरिष्ठ गायक कलाकार शरद अग्रवाल ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को जानकारी दी थी कि संस्कृति विभाग ने वर्ष 2023-24 के कार्यक्रमों के भुगतान हेतु वित्त विभाग से पिछले वर्ष जून में प्रशासकीय अनुमोदन मांगा था, लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। इसके चलते अंचल के अनेक कलाकारों को अब तक भुगतान नहीं मिल पाया है। वहीं, वर्ष 2024-25 के बजट की भी समाप्ति हो जाने से नए सत्र के कलाकारों का भुगतान भी…
रायपुर/छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दो पूर्व मंत्रियों के दिल्ली जाने को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि “दिल्ली जाना अब कुछ नेताओं का रूटीन का काम बन गया है। जिनके पास कोई खास ज़िम्मेदारी नहीं है, वे दिल्ली जा सकते हैं।” दीपक बैज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी आभार जताया। उन्होंने कहा—”राहुल गांधी जी की चिट्ठी ने कार्यकर्ताओं और नेताओं का मनोबल बढ़ाया है। हम उनके धन्यवादी हैं।” बैज ने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी आगे भी जनहित के मुद्दों को…
रायपुर/रायपुर के अधूरे स्काईवॉक प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सरकार ने 37 करोड़ 75 लाख रुपए की राशि मंजूर कर दी है। इस टेंडर प्रक्रिया में दो कंपनियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें रायपुर की ही फर्म PSA कंस्ट्रक्शन को ठेका मिला है। गौरतलब है कि राजधानी रायपुर का यह स्काईवॉक पिछले 7 सालों से अधूरा पड़ा हुआ है। शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक जयस्तंभ चौक पर बनाए जा रहे इस स्काईवॉक को लेकर अब उम्मीद जताई जा रही है कि कार्य में तेजी आएगी और प्रोजेक्ट जल्द पूरा होगा। लंबे समय से अधूरे इस प्रोजेक्ट…
दिल्ली/केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर का दौरा किया, जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ और तेलंगाना सीमा पर करेगुट्टा पहाड़ियों में 21 दिनों तक चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान में घायल हुए सुरक्षाकर्मियों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य का जायजा लिया। इस दौरान छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे। अमित शाह ने जवानों के हौसले की तारीफ करते हुए कहा कि देश उनकी बहादुरी और समर्पण को कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। यह अभियान नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों की प्रतिबद्धता…
News
- देश
- छत्तीसगढ़
- मध्यप्रदेश
- विशेष
- व्यापार
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.