- आपातकाल: शब्द कम, जख्म गहरे — CM साय
- बृजमोहन अग्रवाल की पहल से रायपुर के आसमान में गूंजेगा ‘सूर्य किरण’, स्थापना दिवस पर ऐतिहासिक एरो शो
- छत्तीसगढ़ में जीएसटी कलेक्शन ने तोड़ा रिकॉर्ड, मुख्यमंत्री साय का बड़ा एक्शन – कर चोरी पर चलेगा डंडा!
- CM साय से मिले केंद्रीय मंत्री अठावले, सामाजिक योजनाओं पर हुई चर्चा
- छत्तीसगढ़ में जनगणना 2027 की तैयारियां शुरू, IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी
- मुख्यमंत्री साय का बड़ा विज़न: छत्तीसगढ़ बनेगा भारत का नया इंडस्ट्रियल पावरहाउस
- CM साय से मिला हौसला: सुकमा के बच्चे बोले- अब हम भी बनेंगे अफसर
- सहकारिता से समृद्धि की ओर छत्तीसगढ़ — केदार कश्यप ने रखा विकास का रोडमैप
Author: Editor
रायपुर/बस्तर। बस्तर के नारायणपुर-सोनपुर-मरोड़ा मार्ग में निर्माणाधीन सड़क की गुणवत्ता पर उठे सवालों के बाद उप मुख्यमंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने फिर से जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य में गंभीर लापरवाही और गुणवत्ताहीन सामग्री के इस्तेमाल की शिकायत उन्हें मिली थी, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए साव ने जांच कमेटी गठित कर दी है। डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा —”माओवाद और भ्रष्टाचारवाद, दोनों का समूल नाश निश्चित है विष्णु के सुशासन में।”साथ ही उन्होंने यह भी लिखा —”विकास भी होगा सांय-सांय, कार्रवाई भी होगी सांय-सांय!” अरुण साव…
रायपुर/21 अप्रैल 2025… देश का अब तक का सबसे बड़ा नक्सल ऑपरेशन…छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में चला ये ऑपरेशन 21 दिनों तक चला और खत्म हुआ 31 कुख्यात नक्सलियों के खात्मे के साथ। सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस की साझा कार्रवाई में PLGA बटालियन, CRC कंपनी और तेलंगाना स्टेट कमेटी जैसे बड़े नक्सली संगठनों को करारा झटका दिया गया। बीजापुर में डीजीपी अरुण देव गौतम और सीआरपीएफ डीजी ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने इस कामयाबी की जानकारी संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इस ऑपरेशन की सफलता पर देश भर से प्रतिक्रियाएं आईं।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट…
रायपुर/राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा, संस्कृति और उद्योग क्षेत्र से जुड़े कई बड़े फैसले लिए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में अहम घोषणाएं की गईं। सरकारी स्कूलों में “मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान” शुरू होगा, जिससे पढ़ाई की गुणवत्ता सुधरेगी और पालक-शिक्षक सहभागिता बढ़ेगी। कलाकारों की पेंशन बढ़ाकर 5000 रुपये महीना कर दी गई, जिससे 162 कलाकारों को सीधा लाभ मिलेगा। औद्योगिक भूमि आबंटन नियमों में संशोधन किया गया है, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और सरल होगी। नई औद्योगिक नीति 2024-30 को मंजूरी, युवाओं को रोजगार,…
रायपुर/रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रही बदलाव की चर्चाओं के बीच एक पत्र ने राजनीति में हलचल मचा दी है। लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के खिलाफ उनकी पदयात्रा की सराहना की है। राहुल गांधी ने न्याय की लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए पदयात्रा का सिलसिला जारी रखने का संदेश भी दिया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर अटकलें तेज हैं। कभी टीएस सिंहदेव को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा होती है, तो कभी…
रायपुर/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज सुबह 11.30 बजे नवा रायपुर स्थित मंत्रालय भवन में कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में कई प्रस्तावों पर विचार किया जाएगा, जिन पर मुहर लगने की संभावना है। साथ ही, बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर पर चल रहे नक्सल ऑपरेशन पर भी चर्चा होगी। इस बैठक के फैसलों पर राज्य की जनता और राजनीतिक गलियारों की नजरें टिकी हुई हैं।
रायपुर/भारत की सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में गर्व और उत्साह का माहौल है।इसी भावना को जन-जन तक पहुँचाने के लिए छत्तीसगढ़ भाजपा आज से पूरे प्रदेश में तिरंगा यात्रा की शुरुआत कर रही है। इस ऐतिहासिक यात्रा का शुभारंभ रायपुर के मरीन ड्राइव से आज शाम 5 बजे होगा।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, भाजपा के वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक, और हजारों की संख्या में आम लोग इस यात्रा में शामिल होंगे। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य है—देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों का संदेश देना।
रायपुर/छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा अब सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि राज्य की पहचान बनने जा रही है। नवा रायपुर में 51 एकड़ में बन रहा भव्य विधानसभा भवन अपने अंतिम चरण में है। 95 फीसदी से ज़्यादा काम पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक कर प्रगति की समीक्षा की और निर्माण को हर हाल में सितंबर 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए। तीन प्रमुख विंग्स—सचिवालय, सदन और सेंट्रल हॉल वाले इस परिसर में आधुनिक तकनीक, सुरक्षा और ऊर्जा संरक्षण का खास ध्यान रखा गया है। सोलर पैनल, फायर फाइटिंग…
रायपुर/पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल ने बीजापुर एनकाउंटर को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार पर बड़ा हमला बोला है। रायपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बघेल ने कहा कि घटनाओं और तथ्यों से साफ है कि नक्सल ऑपरेशन पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं बचा है। उन्होंने डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा से इस्तीफ़े की मांग करते हुए कहा कि वे पद पर बने रहने के योग्य नहीं हैं। बघेल ने दावा किया कि 8 मई की रात हुई मुठभेड़ के बाद सरकार के बयान विरोधाभासी हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने 22 नक्सली मार गिराने…
रायपुर/केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा उन्होंने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीबों को उनका हक नहीं दिया गया — “घर न देना एक पाप था, जिसे भाजपा ने इसे सुधारा।” लेकिन शिवराज के इन बयानों पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “शिवराज सिंह को गलत जानकारी दी जा रही है या वह जानबूझकर झूठ बोल रहे हैं।” भूपेश ने दावा किया कि जिन लोगों को आज चाभी दी जा रही है, वे भी हमारी सरकार के…
रायपुर/ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में राष्ट्रभक्ति की लहर दौड़ गई है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने न सिर्फ आतंकवादियों को करारा जवाब दिया, बल्कि पाकिस्तान को भी पूरी दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है। भारत ने यह साबित कर दिया है कि वह आतंक के खिलाफ किसी भी हद तक जा सकता है। डिप्टी सीएम ने बताया कि सेना के साहस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को लेकर देशभर में आम जनता समर्थन जता रही है। जगह-जगह तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही…
News
- देश
- छत्तीसगढ़
- मध्यप्रदेश
- विशेष
- व्यापार
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.