- CM साय से मिले केंद्रीय मंत्री अठावले, सामाजिक योजनाओं पर हुई चर्चा
- छत्तीसगढ़ में जनगणना 2027 की तैयारियां शुरू, IAS मनोज पिंगुआ को बड़ी जिम्मेदारी
- मुख्यमंत्री साय का बड़ा विज़न: छत्तीसगढ़ बनेगा भारत का नया इंडस्ट्रियल पावरहाउस
- CM साय से मिला हौसला: सुकमा के बच्चे बोले- अब हम भी बनेंगे अफसर
- सहकारिता से समृद्धि की ओर छत्तीसगढ़ — केदार कश्यप ने रखा विकास का रोडमैप
- मंत्रालय में बना अत्याधुनिक सभागार, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया लोकार्पण
- छत्तीसगढ़ कैबिनेट के बड़े फैसले: किसानों को राहत, कर्मचारियों को सुरक्षा, निवेश को बढ़ावा
- मुख्य सचिव बदलने की अटकलों पर विराम — अमिताभ जैन पर फिर भरोसा
Author: Editor
रायपुर/भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए केंद्र सरकार ने 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल कराने का आदेश दिया है। गृह मंत्रालय के निर्देश पर यह अभ्यास सभी राज्यों के प्रमुख शहरों, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, सरकारी कार्यालयों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में किया जाएगा। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने पुष्टि की है कि राज्य में भी मॉक ड्रिल की जाएगी। बताया गया कि इस स्तर की मॉक ड्रिल पिछली बार 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान हुई थी।
रायपुर/छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “बृजमोहन अग्रवाल जी लगातार ‘लेटर बम’ फोड़ रहे हैं, ये पहला पत्र नहीं है।” उन्होंने कहा कि जब सत्ता पक्ष के सांसद और विधायक खुद अपने पत्र सार्वजनिक कर रहे हैं, तो इसका सीधा मतलब है कि सरकार के भीतर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। बघेल ने तंज कसते हुए कहा, “हमेशा कहा जाता है कि विपक्ष सवाल करता है, लेकिन यहां तो खुद सत्ता पक्ष के लोग सवाल कर रहे हैं। इससे बड़ा…
कोरबा/छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के तीसरे चरण की शुरुआत आज से हो गई है। सभी जिलों में समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय खुद औचक निरीक्षण कर रहे हैं। साय पहले सक्ती के करिगांव और फिर कोरबा के मदनपुर पहुंचे। यहां उन्होंने जनता की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही समाधान भी किया। इस दौरान पीएम आवास योजना को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि यदि किसी तरह की रिश्वतखोरी की शिकायत मिली तो सीधे कलेक्टर सस्पेंड होंगे। हालांकि उन्होंने यह भी जोड़ा कि अब तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है।
रायपुर/रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर पंचायत और नगरीय निकाय संवर्ग के दिवंगत शिक्षकों के 1242 आश्रित परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति देने का अनुरोध किया है। अग्रवाल ने पत्र में बताया कि दिवंगत शिक्षकों के परिजनों ने कांग्रेस सरकार के दौरान रायपुर में 307 दिनों तक आंदोलन किया था, जिसमें जल सत्याग्रह, दण्डवत आंदोलन, और मुण्डन जैसी गतिविधियों के माध्यम से उन्होंने अपनी पीड़ा जताई थी। उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा ने सत्ता में आने पर इन परिजनों को जल्द अनुकम्पा नियुक्ति देने का वादा किया था,…
रायपुर/रायपुर में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ‘नगर सुराज संगम 2025’ का उद्घाटन किया। प्रदेश भर के महापौर, सभापति, एमआईसी सदस्य और अधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में अरुण साव प्रोफेसर की भूमिका में नजर आए और जनप्रतिनिधियों को नगर विकास से जुड़ी अहम जानकारियां और टिप्स दीं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक जीवन की नींव नगरीय निकायों में कामकाज से ही पड़ती है। बेहतर काम ही आगे का रास्ता तय करता है। साव ने राजस्व बढ़ाने और विकास योजनाओं पर भी मार्गदर्शन दिया।
सक्ति/छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सक्ती जिले के बंदोरा और करिगांव का अचानक दौरा किया। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सीधे बंदोरा गांव में उतरा, जिसके बाद वे करिगांव पहुंचे। वहां पीपल के पेड़ के नीचे ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाई गई। मुख्यमंत्री खाट पर बैठकर ग्रामीणों से सीधे संवाद करते नजर आए। ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं और सुझाव खुलकर रखे। इस दौरान गांव की महिलाओं ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया—हल्दी-चावल से तिलक लगाकर और आरती उतारकर। मुख्यमंत्री की घोषणाएं: करिगांव में नया पंचायत भवन बनाया जाएगा। सप्ताह में एक दिन पटवारी कार्यालय…
रायपुर/रायपुर से बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज से आकस्मिक दौरे पर निकल रहे हैं। उनका हेलीकॉप्टर किसी भी जिले में उतर सकता है। वे आमजन से सीधे मुलाकात करेंगे और योजनाओं का फीडबैक लेंगे। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत ये दौरा हो रहा है। मुख्यमंत्री समाधान शिविरों के जरिए 31 मई तक समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित करेंगे।
रायपुर/सुकमा जिले में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि में गंभीर अनियमितता सामने आने पर शासन ने कड़ा कदम उठाया है। जिला वनमंडलाधिकारी को निलंबित कर एंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। 2021 और 2022 सीजन में कुल 50 हजार से ज्यादा संग्राहकों को लगभग 7.85 करोड़ रुपये देना था, लेकिन बड़ी संख्या में भुगतान नहीं हुआ। कई संग्राहकों को नगद भुगतान की अनुमति दी गई थी, पर 11 समितियों ने राशि वितरित ही नहीं की। लापरवाही बरतने वाले 11 समितियों के प्रबंधकों को हटाया गया, संचालक मंडल भंग कर दिया गया और संबंधित नोडल अधिकारियों पर…
रायपुर/छत्तीसगढ़ के एकमात्र सरकारी हृदय रोग संस्थान, एडवांस कार्डियक इंस्टिट्यूट, मेकाहारा रायपुर में लंबे समय से बायपास और ओपन हार्ट सर्जरी बंद हैं। इस गंभीर स्थिति पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को पत्र लिखकर सेवाएं तुरंत बहाल करने की मांग की है। सांसद ने कहा कि प्रशासनिक लापरवाही के चलते गरीब मरीजों को जीवनरक्षक इलाज नहीं मिल पा रहा और वे निजी अस्पतालों की महंगी फीस चुकाने को मजबूर हैं। उन्होंने मांग की है कि इस मुद्दे पर तत्काल उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर ठोस निर्णय लिया जाए, ताकि जरूरतमंदों को समय…
रायपुर/छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) घोटाले पर राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि घोटाले में शामिल लोग अब जेल की सलाखों के पीछे हैं और अगली कार्रवाई भी जल्द ही होने वाली है। “PSC घोटाला करने वाले जेल में हैं, और जल्द एक खेप और जेल जाएगी। कोई नहीं बख्शा जाएगा!”– विजय शर्मा, डिप्टी सीएम डिप्टी सीएम का यह बयान राज्य सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी अभियान को और मजबूती देता है। उन्होंने इशारा किया कि अगली गिरफ्तारी सूची तैयार है और कार्रवाई अब किसी भी वक्त हो सकती है। जनता…
News
- देश
- छत्तीसगढ़
- मध्यप्रदेश
- विशेष
- व्यापार
Subscribe to Updates
Get the latest creative news from FooBar about art, design and business.