रायपुर। छत्तीसगढ़ में निजी अस्पतालों द्वारा 1 सितंबर से आयुष्मान भारत योजना के तहत फ्री इलाज बंद करने की घोषणा के बाद सरकार हरकत में आ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को लंबित दावों के भुगतान के लिए 375 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि जल्द ही निजी अस्पतालों के सभी बकाया क्लेम का निपटारा कर दिया जाएगा।
IMA की चेतावनी के बाद सरकार की कार्रवाई
दरअसल, पिछले 6 माह से निजी अस्पतालों को मुफ्त इलाज के क्लेम की राशि नहीं मिल रही थी। यह रकम 700 करोड़ रुपये से ज्यादा तक पहुंच गई थी। बार-बार संपर्क करने के बावजूद भुगतान नहीं होने से नाराज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और इससे जुड़े संगठनों ने आयुष्मान कार्ड से इलाज बंद करने की घोषणा कर दी थी।
शासन ने शुरू किया भुगतान
स्थिति गंभीर होती देख शासन स्तर पर बकाया दावों के भुगतान की प्रक्रिया शुरू की गई। वित्त विभाग से आदेश जारी होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने पहली किस्त के रूप में 375 करोड़ रुपये रिलीज कर दिए हैं।
सरकार का दावा है कि बकाया भुगतान जल्द पूरा किया जाएगा, ताकि मरीजों को इलाज में किसी भी तरह की दिक्कत न हो।