रायपुर/शराब घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की 5 दिन की रिमांड कोर्ट से मिल गई है। ईडी ने कोर्ट में 7 दिन की रिमांड की मांग की थी, लेकिन अदालत ने 5 दिन की रिमांड की मंजूरी दी है।
ईडी अब इस दौरान शराब घोटाले से जुड़ी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन और नेटवर्किंग से जुड़े सवालों पर चैतन्य बघेल से पूछताछ करेगी। जानकारी के मुताबिक, रिमांड के पहले दिन ही अधिकारियों ने बघेल से लंबी पूछताछ की तैयारी कर ली है।