रायपुर/छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की, जहां बस्तर ओलंपिक को ‘खेलो इंडिया ट्राइबल गेम्स’ का दर्जा देने पर सहमति बनी। यह निर्णय जनजातीय क्षेत्रों की सांस्कृतिक विरासत और युवाओं की खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री साय ने इसे “छत्तीसगढ़ के जनजातीय समाज और युवा ऊर्जा के सम्मान का प्रतीक” बताया।
बैठक में रायपुर और बिलासपुर में 220-बेड के मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज, LNIPE (लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन) के क्षेत्रीय केंद्र और आधुनिक खेल अधोसंरचना हेतु नए स्टेडियम के प्रस्तावों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री मांडविया ने इन सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिया।
मुख्यमंत्री ने इस निर्णायक सहयोग के लिए केंद्रीय मंत्री मांडविया का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि, “यह पहल छत्तीसगढ़ को स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाईयों तक ले जाएगी।”