रायपुर/कांग्रेस में जिला अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया तेज, पर्यवेक्षक लगातार कार्यकर्ताओं से राय-मशवरा कर रहे हैं।
आज रायपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष पद को लेकर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया गया।
सूत्रों के मुताबिक, भावेश बघेल का नाम इस बार सबसे प्रबल दावेदार के रूप में सामने आया है।भावेश बघेल लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय, लोगों की समस्याओं को लेकर लगातार मैदान में रहने वाले नेता माने जाते हैं।उन्होंने जनहित के मुद्दों को सड़क से लेकर सदन तक उठाया है, और कई बार आम जनता के हितों के लिए खुलकर आवाज़ भी बुलंद की है।
पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि भावेश बघेल जैसे युवा और जमीनी कार्यकर्ता को नेतृत्व का मौका मिलना चाहिए, ताकि संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिल सके।वहीं, दूसरे नंबर पर प्रवीण साहू,पप्पू बंजारे के नाम भी चर्चा में बना हुआ है।

