रायपुर/छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। धान खरीदी और चावल नीलामी को लेकर उन्होंने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि केंद्र की “ट्रिपल इंजन” सरकार सिर्फ दिखावे की बात है, असल में दिल्ली में छत्तीसगढ़ सरकार की कुछ नही चलती।।
बघेल ने कहा, “अगर केंद्र सरकार राज्य का पूरा धान उठाती, तो नीलामी की जरूरत ही नहीं पड़ती। इससे छत्तीसगढ़ जैसे राज्य को प्रति क्विंटल 1000 रुपए का नुकसान हो रहा है।”
उन्होंने यह भी चेताया कि अगर नुकसान की यह स्थिति बनी रही, तो इसका सीधा असर धान खरीदी पर पड़ेगा, जिससे किसानों को भारी दिक्कत झेलनी पड़ सकती है।