रायपुर/छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने आज (ईडी) कार्यालय पहुंचकर अपने बेटे चैतन्य बघेल से मुलाकात की। यह मुलाकात करीब 30 मिनट की रही। चैतन्य को ईडी ने हाल ही में गिरफ्तार किया है, जिससे प्रदेश की सियासत गरमा गई है।
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और ईडी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा,
“मुझे बेटे से आधे घंटे की मुलाकात की इजाजत मिली। उसके खिलाफ कोई मामला नहीं है। ये सब अडानी के खिलाफ आवाज़ उठाने का नतीजा है। अगर कोई अडानी समूह के खिलाफ बोलेगा, तो उसके साथ भी भूपेश बघेल के बेटे जैसा सलूक किया जाएगा।”
बघेल ने इस कार्रवाई को ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ करार देते हुए कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।