रायपुर/पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जातिगत जनगणना को लेकर बयान देते हुए कहा कि अब केंद्र सरकार को झुकना पड़ा है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के प्रयासों और विपक्षी दलों की लगातार मेहनत का नतीजा है, जिन्होंने इस मुद्दे को उठाया और सरकार पर दबाव बनाया। बघेल ने यह भी कहा कि जो लोग जातिगत जनगणना को जातिवादी राजनीति का हिस्सा बताकर इसका विरोध कर रहे थे, वे अब इसे उचित ठहराने के बहाने ढूंढेंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से अपील की कि जातिगत जनगणना तो होनी चाहिए, लेकिन यह ईमानदारी से और पारदर्शी तरीके से हो, ताकि हर जाति की सही गणना हो सके और कोई भी छूटे नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को पहले जनगणना का फॉर्मेट जारी करना चाहिए और सभी दलों से परामर्श करके ही इसे शुरू करना चाहिए, ताकि इस प्रक्रिया में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।