रायपुर/प्रदेश में हुए भीषण रेल हादसे ने पूरे छत्तीसगढ़ को झकझोर कर रख दिया है। हादसे में कई निर्दोष यात्रियों की मौत हो चुकी है, कई गंभीर रूप से घायल हैं। देशभर से लोग मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
लेकिन इस दर्दनाक हादसे के बीच, राज्य के मुखिया राज्योत्सव समारोह में व्यस्त नज़र आए।
जब पूरा प्रदेश ग़म और शोक में डूबा है, तब भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का ध्यान उत्सवों पर टिका रहा।

अब कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए कहा —
“थोड़ी संवेदना भी ज़रूरी है मुख्यमंत्री जी।
दुर्घटना स्थल पर नहीं गए तो कम से कम मृतकों के परिवारों और घायलों से मिल आइए।जब प्रदेश में ग़म की चीख़ों का शोर हो, उस समय तो बांसुरी बजाने वाला सिर्फ़ ‘नीरो’ ही हो सकता है।”

