टोक्यो/छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने टोक्यो में NTT लिमिटेड, जापान की सीईओ सुश्री कायो इतो से मुलाकात कर राज्य में डिजिटल और उन्नत आईटी-तकनीक आधारित निवेश के अवसरों पर विस्तार से चर्चा की। NTT लिमिटेड आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर और डिजिटल समाधानों में वैश्विक अग्रणी कंपनी मानी जाती है।

