धमतरी/प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी कर दी। धमतरी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हिस्सा लिया। इसी दौरान छत्तीसगढ़ के किसानों को कई बड़ी सौगातें दी गईं।
किसानों के खातों में पहुँची 21वीं किस्त
पीएम किसान योजना की नई किस्त के तहत 18,000 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई। इससे देशभर के 9 करोड़ किसानों को लाभ मिला है।
छत्तीसगढ़ में 24.17 लाख किसानों को कुल 494 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई, जिससे किसानों में खुशी का माहौल है।
CM विष्णुदेव साय ने दी बधाई
सीएम साय ने किसानों को बधाई देते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि जब भी छत्तीसगढ़ के विकास की बात आती है, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह उम्मीद से अधिक सहयोग देते हैं।
शिवराज सिंह चौहान का बड़ा ऐलान
कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश के किसानों के जीवन में अभूतपूर्व परिवर्तन लाने के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ को विशेष सौगात देते हुए बताया कि राज्य के 780 गांवों को जोड़ने के लिए 2,225 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।कृषि मंत्री ने इसका स्वीकृति पत्र सीएम विष्णुदेव साय को सौंपते हुए आश्वासन दिया कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।

