रायपुर/बीजापुर छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर करेगुट्टा पहाड़ियों में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में CRPF ने 31 माओवादी मार गिराए। ऑपरेशन से लौटते वक्त 228वीं बटालियन का स्निफर डॉग K9 ‘रोलो’ मधुमक्खियों के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया।

2 वर्षीय रोलो को 27 अप्रैल को मृत घोषित किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी मौत 200 से ज्यादा मधुमक्खियों के डंक से हुए एनाफिलेक्टिक शॉक से हुई। सुकमा में जवानों ने पूरे सम्मान के साथ रोलो का अंतिम संस्कार किया।