रायपुर/सोशल मीडिया पर इन दिनों भाजपा नेता राजेंद्र की पत्नी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे सड़क के बीच कार खड़ी कर जन्मदिन मनाते नजर आ रही हैं। वीडियो में उनके साथ केक कटिंग और फटाके फोड़ते हुए पोज देने का दृश्य भी है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो गुरुवार रात का है।
इस मामले को लेकर अब हाईकोर्ट ने भी सख्ती दिखाई है। अदालत ने कहा कि इस तरह की हरकतें आम लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए खतरा हैं, इसलिए ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
वहीं, राज्य शासन की ओर से अदालत को बताया गया कि संबंधित प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी भी की जा चुकी है।महाधिवक्ता ने अदालत को यह भी जानकारी दी कि पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

