रायपुर/झीरम घाटी कांड को लेकर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बैज ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामियों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान दे रही है।
दीपक बैज ने कहा कि जेपी नड्डा को अपने बयान पर झीरम कांड के शहीदों के परिजनों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने सत्ता हासिल करने के लिए झीरम कांड जैसा षड्यंत्र रचा।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि झीरम घटना में शामिल नक्सली आज सरकार के सामने सरेंडर कर चुके हैं। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह इन नक्सलियों से सच्चाई पूछे।
दीपक बैज ने चुनौती देते हुए कहा,“अगर सरकार पूछताछ नहीं कर सकती, तो हमें नक्सलियों से पूछने की अनुमति दे। हम पूछेंगे कि झीरम कांड आखिर किसने कराया था।”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और झीरम कांड के शहीदों को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी।

