बिलासपुर। देश के ‘लौह पुरुष’ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पूरे देश में यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन बिलासपुर में यह मार्च एक अलग ही वजह से सुर्खियों में आ गया। यहां BJP विधायक सुशांत शुक्ला और प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडेय के बीच मंच पर नहीं, बल्कि मार्च के दौरान ही भिड़ंत हो गई।
मार्च में हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर में मंगलवार को निकाले गए यूनिटी मार्च में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी शामिल हुए थे। मार्च के दौरान फर्स्ट लाइन में चलने को लेकर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और प्रदेश मंत्री हर्षिता पांडेय के बीच कहासुनी हो गई।मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे को ‘देख लेंगे’ तक कह डाला।
वायरल हुआ वीडियो
घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि विवाद की शुरुआत तब हुई जब हर्षिता पांडेय केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के बाजू में चल रही थीं।
वहीं विधायक सुशांत शुक्ला को पीछे सेकेंड लाइन में जगह मिली। कुछ देर बाद उन्होंने आगे बढ़कर मंत्री तोखन साहू के बगल में जगह बनाने की कोशिश की, इसी बात पर हर्षिता पांडेय नाराज हो गईं और बहस शुरू हो गई।
भव्य आयोजन में छाई कलह की चर्चा
यूनिटी मार्च की शुरुआत तिफरा के मां काली मंदिर परिसर से की गई थी। केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक और विधायक अमर अग्रवाल ने माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और मार्च को हरी झंडी दिखाई।
मार्च में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं, युवाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।मार्च का समापन नेहरू चौक में हुआ, लेकिन बीच में हुई इस तकरार ने पूरे कार्यक्रम की एकता की तस्वीर को धुंधला कर दिया।

