रायपुर/छत्तीसगढ़ भाजपा कल एक अहम समीक्षा बैठक करने जा रही है। बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश मौजूद रहेंगे। वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह सहित कई मंत्री और विधायक भी इस बैठक में शामिल होंगे।
बैठक में प्रदेश में संगठन के कामों, चल रहे अभियानों और आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा होगी। पार्टी की ओर से अब तक किए गए कार्यक्रमों की रिपोर्ट भी पेश की जाएगी।

