रायपुर/छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दो पूर्व मंत्रियों के दिल्ली दौरे को लेकर सियासत गरमा गई है। बीजेपी सांसद और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस पर तीखा तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस में सिर फुटौव्वल कोई नई बात नहीं है, यह तो हमेशा से चलता आया है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस पहले ही गर्त में जा चुकी है और अब उसे और नीचे जाने से कोई नहीं रोक सकता।”
बृजमोहन यहीं नहीं रुके। उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस की स्थिति की तुलना बैलगाड़ी से कर दी। उन्होंने कहा, “कई बार बैलगाड़ी के नीचे जो चलता है, उसे लगता है कि वही उसे चला रहा है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की हालत आज कुछ ऐसी ही हो गई है।”
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दो पूर्व मंत्रियों के दिल्ली पहुंचने की खबरों ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। इसे संगठन में अंदरूनी कलह और हाईकमान से सीधे संवाद की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में बीजेपी इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही।