रायपुर/रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर पंचायत और नगरीय निकाय संवर्ग के दिवंगत शिक्षकों के 1242 आश्रित परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति देने का अनुरोध किया है।
अग्रवाल ने पत्र में बताया कि दिवंगत शिक्षकों के परिजनों ने कांग्रेस सरकार के दौरान रायपुर में 307 दिनों तक आंदोलन किया था, जिसमें जल सत्याग्रह, दण्डवत आंदोलन, और मुण्डन जैसी गतिविधियों के माध्यम से उन्होंने अपनी पीड़ा जताई थी। उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा ने सत्ता में आने पर इन परिजनों को जल्द अनुकम्पा नियुक्ति देने का वादा किया था, लेकिन अब तक केवल 27 परिजनों को ही नियुक्ति मिल पाई है।
अग्रवाल ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि इस मुद्दे को मानवीय दृष्टिकोण से सुलझाते हुए नियमों में शिथिलता दी जाए, ताकि योग्य परिजनों को शिक्षा विभाग और पंचायत विभाग में रिक्त पदों पर नियुक्ति मिल सके।