रायपुर/राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षा, संस्कृति और उद्योग क्षेत्र से जुड़े कई बड़े फैसले लिए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में प्रदेश के सर्वांगीण विकास की दिशा में अहम घोषणाएं की गईं।
सरकारी स्कूलों में “मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान” शुरू होगा, जिससे पढ़ाई की गुणवत्ता सुधरेगी और पालक-शिक्षक सहभागिता बढ़ेगी।
कलाकारों की पेंशन बढ़ाकर 5000 रुपये महीना कर दी गई, जिससे 162 कलाकारों को सीधा लाभ मिलेगा।
औद्योगिक भूमि आबंटन नियमों में संशोधन किया गया है, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और सरल होगी।
नई औद्योगिक नीति 2024-30 को मंजूरी, युवाओं को रोजगार, हाइटेक खेती, पर्यटन, कपड़ा उद्योग और लॉजिस्टिक हब को मिलेगा बढ़ावा।
सरकार ने इन फैसलों को राज्य के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक ढांचे को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम बताया है।