रायपुर/छत्तीसगढ़ सरकार की अगली कैबिनेट बैठक 30 जुलाई को आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में यह बैठक नवा रायपुर के मंत्रालय (मंत्रीपरिषद कक्ष) में होगी।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, बैठक में चालू खरीफ सीजन में खाद की उपलब्धता, वितरण की निगरानी और संभावित संकट से निपटने की रणनीति पर चर्चा की जा सकती है। इसके अलावा, कई विभागीय प्रस्तावों पर भी निर्णय लिया जाना तय माना जा रहा है।
बैठक में कृषि, राजस्व, ग्रामीण विकास और ऊर्जा विभाग से जुड़े विषय प्रमुख रह सकते हैं। साथ ही वित्तीय मंजूरी और योजनाओं के कार्यान्वयन से संबंधित प्रस्तावों पर भी कैबिनेट की मुहर लग सकती है।
प्रदेश में मानसून सक्रिय रहने के कारण खेती-किसानी से जुड़े विषयों को सर्वोच्च प्राथमिकता दिए जाने की संभावना है।
सरकार की ओर से इस बैठक को नीतिगत निर्णयों के लिहाज़ से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।