रायपुर/छत्तीसगढ़ की राजनीति में सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर अब और तीखा हो गया है। कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने एक-दूसरे पर निशाना साधते हुए आपत्तिजनक कार्टून और मीम पोस्ट किए, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक कार्टून शेयर किया, जिसमें बीजेपी नेताओं को पशु के रूप में दर्शाया गया है। कार्टून में लिखा गया – “जमुरे! बता कितने पेड़ लगाए मां के नाम और कितने पेड़ काटने की तैयारी है मालिक के नाम?”

इसके जवाब में बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस नेताओं पर कटाक्ष भरा आपत्तिजनक कार्टून पोस्ट किया। बीजेपी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पहले से ही भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल कर रही है, और वे केवल उसी की भाषा में जवाब दे रहे हैं। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी और आरएसएस की मानसिकता ही इस तरह के पोस्ट की जिम्मेदार है।
दोनों दलों के बीच सोशल मीडिया पर यह ‘कार्टून वार’ अब चर्चा का विषय बन गया है और इससे प्रदेश का राजनीतिक तापमान और बढ़ गया है।