रायपुर/केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज अपना दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा पूरा कर वाराणसी के लिए रवाना हो गए। उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी वाराणसी रवाना हुए हैं। दोनों नेता वहां मध्य क्षेत्रीय विकास परिषद (Central Zonal Council) की बैठक में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रवाना होने से पहले मीडिया से बातचीत में बताया कि यह बैठक क्षेत्रीय विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे।
बैठक में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें कानून-व्यवस्था, सीमावर्ती जिलों में सहयोग, बुनियादी ढांचा विकास और केंद्रीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
ज्ञात हो कि मध्य क्षेत्रीय परिषद राज्यों के बीच बेहतर तालमेल और विवादों के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है, जिसकी अध्यक्षता स्वयं केंद्रीय गृह मंत्री करते हैं।