रायपुर/छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार की ओर से 2,784.72 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि जारी की गई है। यह वित्तीय सहायता राज्य के विकास कार्यों और जनकल्याण योजनाओं को नई ऊर्जा देने वाली है।
इस महत्वपूर्ण सहयोग के लिए राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि यह राशि छत्तीसगढ़ की बुनियादी संरचना, जनहित और लोक-कल्याण योजनाओं को गति देने का काम करेगी।
वित्त मंत्री के मुताबिक, यह सहयोग ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को साकार करने में छत्तीसगढ़ की भूमिका को और मजबूत करेगा। साथ ही यह राज्य को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का एक सुनहरा अवसर साबित होगा।