रायपुर/छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा अब सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि राज्य की पहचान बनने जा रही है। नवा रायपुर में 51 एकड़ में बन रहा भव्य विधानसभा भवन अपने अंतिम चरण में है। 95 फीसदी से ज़्यादा काम पूरा हो चुका है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उच्चस्तरीय बैठक कर प्रगति की समीक्षा की और निर्माण को हर हाल में सितंबर 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए।
तीन प्रमुख विंग्स—सचिवालय, सदन और सेंट्रल हॉल वाले इस परिसर में आधुनिक तकनीक, सुरक्षा और ऊर्जा संरक्षण का खास ध्यान रखा गया है। सोलर पैनल, फायर फाइटिंग सिस्टम, ऑडिटोरियम और रेन वॉटर हार्वेस्टिंग जैसी सुविधाएं इसे पर्यावरण के अनुकूल बनाती हैं।
यह परिसर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को भी सहेजेगा। यहां एक संग्रहालय भी बनाया जा रहा है, जो राज्य की लोकसंस्कृति और धरोहर को प्रदर्शित करेगा।
उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।