रायपुर/नवा रायपुर में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजापुर जिले के उसूर और गंगालूर विकासखंड से आए बच्चों से मुलाकात की। ये बच्चे छत्तीसगढ़ सरकार की ‘लियोर ओयना’ योजना के तहत रायपुर लाए गए हैं, जिसका उद्देश्य नक्सल प्रभावित इलाकों के युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ना और उनके आत्मविश्वास को मजबूत करना है।
अमित शाह ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा—
“जो बच्चे कभी नक्सलियों के साए में बड़े हो रहे थे, आज वे उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रहे हैं। यही है असली परिवर्तन।”
‘लियोर ओयना’ योजना न केवल शिक्षा, बल्कि समाज के प्रति विश्वास, देश के प्रति जुड़ाव और आत्मगौरव का भाव भी पैदा कर रही है। इस योजना के अंतर्गत बच्चों को न केवल बेहतर शैक्षणिक माहौल दिया जा रहा है, बल्कि उन्हें राजधानी के संस्थानों, विश्वविद्यालयों और प्रेरणास्पद व्यक्तित्वों से भी जोड़ा जा रहा है।
गृह मंत्री की इस मुलाकात को मनोबल बढ़ाने वाली पहल के रूप में देखा जा रहा है, जो सरकार के उस व्यापक प्रयास का हिस्सा है जिसमें नक्सलवाद के विरुद्ध केवल बंदूक नहीं, बल्कि विकास और विश्वास को भी हथियार बनाया गया है।